हैदराबाद एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल, कौन पक्ष में और कौन विपक्ष में

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई। 


इस मुद्दे पर कई लोगों ने पुलिस के पक्ष में तो कई लोगों ने विरोध में बयान दिया है। जानिए किसने क्या कहा-

पक्ष में बोले ये लोग


गौतम गंभीर
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि न्यायिक प्रणाली को सुधारने की जरूरत है। फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला अंतिम होना चाहिए और मृत्युदंड के लिए कोई और अपील या दया याचिका नहीं होनी चाहिए। अगर वे (पशु चिकित्सक बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी) भागने की कोशिश कर रहे थे, तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं।
 


रेखा शर्मा
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि एक आम नागरिक के तौर पर मैं खुश हूं कि उनका वह अंत हुआ है, जैसा हम लोग चाहते थे। लेकिन, ऐसा न्याय कानूनी सिस्टम के तहत होना चाहिए था। यह सही प्रक्रिया के तहत होना चाहिए था।

लॉकेट चटर्जी
पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ऐसे मुठभेड़ को वैध करार दे देना चाहिए। 

बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि बलात्कारी और आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों को ऐसी ही कार्रवाई करनी चाहिए। ऑन द स्पॉट फैसला होना चाहिए। इस तरह के खूंखार अपराधियों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए। 

जया बच्चन
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, देर आए दुरुस्त आए 

भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब कोई अपराधी भागने की कोशिश करता है तो पुलिस के पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है।


विपक्ष में बोले ये लोग



शशि थरूर
शशि थरूर ने ट्वीट किया कि न्यायिक व्यवस्था से परे इस तरह के एनकाउंटर स्वीकार नहीं किए जा सकते।' एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमें और जानने की जरूरत है। यदि क्रिमिनल्स के पास हथियार थे तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई को सही ठहरा सकती है। जब तक पूरी सच्चाई सामने न आए तब तक हमें निंदा नहीं करनी चाहिए। लेकिन कानून से चलने वाले समाज में इस तरह का गैर-न्यायिक हत्याओं को सही नहीं ठहराया जा सकता।

मार्कंडेय काटजू
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने हैदराबाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एनकाउंटर को पूरी तरह फर्जी बताया है। मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट कर कहा, 'प्रकाश कदम बनाम रामप्रसाद विश्वनाथ गुप्ता केस में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने जिसकी अध्यक्षता मैंने की थी, उसमें कहा गया था कि फर्जी एनकाउंटर 'के मामलों में संबंधित पुलिसकर्मियों को मौत की सजा दिया जाना चाहिए। हैदराबाद  एनकाउंटर भी स्पष्ट रूप से फर्जी लग रहा है।